
भारतीय रेलवे ने 1 लाख 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार ने संसद में बताया कि ये वैकेंसी अलग-अलग कैटेगरी में हैं. इसमें ग्रुप-C और ग्रुप-D के पोस्ट सबसे ज्यादा हैं. युवाओं के लिए यह सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. अभी तक कई नोटिफिकेशन जारी हो चुके हैं और बाकी जल्द आएंगे.
किन-किन पोस्ट पर होंगी ये भर्ती?
सबसे बड़ी भर्ती रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में हो रही है. यहां 2024 में 4,208 सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पद भरे गए थे, अब 2025 में फिर नई भर्ती आएगी. इसके अलावा असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर, NTPC ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट लेवल, पैरामेडिकल स्टाफ और लेवल-1 के पोस्ट (ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर आदि) भी शामिल हैं. कुल मिलाकर 1.2 लाख से ज्यादा सीटें भरने की तैयारी है.
कब आएंगे नोटिफिकेशन और एग्जाम
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) अलग-अलग नोटिफिकेशन निकालते हैं. ज्यादातर वैकेंसी के फॉर्म शुरू हो जाएंगे. ALP के लिए जनवरी-फरवरी में नोटिफिकेशन आने की उम्मीद है. एग्जाम CBT फॉर्मेट में होंगे. 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट सभी अप्लाई कर सकते हैं.
युवाओं के लिए यह बड़ी अच्छी खबर
बेरोजगारी के इस दौर में रेलवे की नौकरी सबसे पॉपुलर है. अच्छी सैलरी, पेंशन, मेडिकल सुविधा और घर के पास पोस्टिंग का मौका मिलता है. पिछले साल भी लाखों युवाओं ने फॉर्म भरा था. इस बार भी करोड़ों आवेदन आने की उम्मीद है. सरकार ने कहा कि प्रक्रिया पारदर्शी और तेज होगी.
तैयारी शुरू करें इच्छुक छात्र
जो छात्र रेलवे की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अभी से पढ़ाई शुरू करने का समय है. ऑनलाइन मॉक टेस्ट, पिछले पेपर और कोचिंग से मदद लें. नोटिफिकेशन आते ही जल्दी अप्लाई कर दें, क्योंकि लास्ट डेट निकल जाती है.



