
आर.एस. पुरा , 24 Oct : मीरां साहिब थाना क्षेत्र के अधीन पड़ते गांव गाजीपुर कुलियां में चोरों ने एक सूने पड़े घर को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर के अंदर से लगभग 15 तोले सोना और 50,000 नकद चुरा कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार घर के मालिक रमेश कुमार ने बताया कि वह पत्नी व बच्चों संग भैया दूज मनाने के लिए सुसराल गया था। जब वे वापस लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक भी टूटा पड़ा था और उसमें रखे सोने के आभूषण व नकदी गायब थी। रमेश कुमार और परिजनों ने तुरंत थाने में पहुंचकर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि चोरी का जल्द खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाए और चोरी का सामान बरामद किया जाए। उधर,स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे कर मामला दर्ज किया है और चोरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।






