
जम्मू , 24 Oct : जम्मू में आज सिविल सचिवालय की बैक साइड एक भयंकर हादसा पेश आया। यह हादसा इतना खतरनाक था कि मौके पर लोगों में हड़कंप मचा गया। जानकारी के अनुसार देखते ही देखते मारुति की सियाज कार सड़क के बीचों-बीच पलट गई। इस घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया और सभी कार के ड्राइवर को बचाने के लिए जुट गए और उसे सकुशल बाहर निकाला गया।
इस हादसे के दौरान मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची और क्रेन बुलाई गई, जिसके बाद कार को सीधा किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति जो अपनी मारुति कार में आ रहा था अचानक एक कुत्ता सामने आने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क के बीचों-बीच पलट गई। इस हादसे में गाड़ी काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन कोई भी जान का नुकसान नही हुआ है। कार चलाने वाला व्यक्ति भगवान की दया से बिल्कुल ठीक-ठाक रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।








