पटना , 2 April: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा है. हालांकि, इससे पहले उनको अचानक जब पटना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया तो हलचल मच गई क्योंकि वह गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और आजकल उनकी तबीयत भी सही हीं रह रही है. लेकिन, बताया जा रहा है कि अब लालू प्रसाद यादव को किडनी का इंफेक्शन सामने आया है और बेहतर इलाज के लिए उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय से कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. इनमें सबसे प्रमुख उनकी किडनी की समस्या रही है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी उनको दी है, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य बीते दिनों में बेहतर रहा था. लेकिन, किडनी की बीमारी के अतिरिक्त उनको अनेकों तरह की समस्या है जिससे वह अभी भी जूझ रहे हैं. हार्ट डिजीज के साथ डायबिटीज जैसी बीमारियां भी भी उनको हैं जिसके कारण कई बार अचानक तबीयत बिगड़ जाती है.
लालू प्रसाद यादव का के करीबी सूत्रों के अनुसार, उनको कई तरह की बीमारियां हैं जिनमें किडनी, हार्ट और डायबिटिज के अतिरिक्त-ब्लड प्रेशर, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, थैलेसीमिया, ब्रेन से संबंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी में समस्या, आंखों में परेशानी और हृदय रोग से संबंधित पोस्ट ओवीआर (POST AVR) जैसी बीमारियां हैं. हालांकि, वह नियमित तौर पर डॉक्टरों की देखरेख में रहते हैं.
बता दें कि उनका स्वास्थ्य 2022 के पहले कुछ ज्यादा बिगड़ गया था, लेकिन जब से उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ तो उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ. लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. किडनी के ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव स्वस्थ थे, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण उनको कभी-कभार कुछ परेशानियां आती रही हैं. दरअसल लालू प्रसाद यादव डायबिटीज और हार्ट रोगी भी हैं इस कारण उनकी परेशानी बीच-बीच में बढ़ जाती है.
यहां यह भी बता दें कि वर्ष 2024 के सितंबर महीने में लालू प्रसाद यादव का मुंबई में एनजियोप्लास्टी हुई थी. इसके पहले वर्ष 2014 में ही उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है. ऐसे में उनके स्वास्थ्य में हमेशा उतार-चढाव होते रहते हैं. अब वह फिर से उनकी किडनी में इन्फेक्शन की शिकायत सामने आई है जिसके इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा है. सभी शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं.