जम्मू-कश्मीर , 5 mar : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मंगलवार (4 मार्च) को नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के वरिष्ठ नेता और खानयार से विधायक अली मोहम्मद सागर (Ali Mohammad Sagar) ने BJP पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने BJP ‘इख्वानियों की फौज’ करार दिया और कहा कि कश्मीर समस्या का हल निकालने के लिए पाकिस्तान को बातचीत में शामिल करना जरूरी है.
विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए सागर ने कहा कि बीजेपी खुद को देश का ठेकेदार समझ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों को कभी इख्वानी कहा जाता था, उन्हें अब बीजेपी की फौज बताया जा रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी असली पहचान तभी बनेगी जब वह सही फैसले लेंगे. उन्होंने कहा, “अगर कश्मीर में शांति चाहिए तो पाकिस्तान को ऑन बोर्ड लेना होगा.”
कश्मीर चुनाव पर सवाल
सागर ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला के पक्ष में जनादेश दिया है. उन्होंने पूछा कि अगर चुनाव सही तरीके से हुए, तो यह भी माना जाना चाहिए कि वहां जीतकर कौन आया है.
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह धर्म के नाम पर लोगों को धोखा दे रही है. उन्होंने कहा कि कश्मीर का हर बच्चा अब बीजेपी की राजनीति को समझ चुका है और उस पर हंस रहा है.
बीजेपी का पलटवार
सागर के बयान पर बीजेपी नेता सुनील शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान दुखद हैं. उन्होंने यह भी सवाल किया कि 2002 में इख्वान प्रमुख जावेद शाह किसका उम्मीदवार था और क्या फारूक अब्दुल्ला ने इख्वान प्रमुख कूका परे के साथ रैली नहीं की थी?
विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर काफी बहस हुई, लेकिन सागर अपने बयान पर कायम रहे.