पटना , 3 May : Patna Golghar Fire : बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अगलगी की घटना सामने आई है। राजधानी के मध्य क्षेत्र में स्थित गोलघर के आगे झुग्गियों में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई।
जानकारी के अनुसार, यहां कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।
बताया गया कि पछुआ हवा के कारण आग की लपटें विकराल रूप धारण किए हुए हैं। ऐसे में आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
जानकारी यह भी मिल रही है कि बीच-बीच में गैस सिलेंडरों के विस्फोट होने की आवाज आ रही है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है।
आग लगने के स्थान पर सामने सड़क पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।