जम्मू , 29 Apr : टेरर फंडिंग के आरोपित इंजीनियर रशीद के समर्थकों ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसका नामांकन पत्र आज बारामूला संसदीय सीट के निर्वाचन अधिकारी मिंगा शेरपा को सौंपा है। इंजीनियर रशीद ने वर्ष 2019 में भी बारामूला संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे थे।
बता दें कि इंजीनियर रशीद अगस्त 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। इंजीनियर रशीद का असली नाम शेख अब्दुल रशीद है। वो साल 2008 और साल 2014 में उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत लंगेट विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गए हैं। राजनीति में आने से पहले वह जम्मू-कश्मीर लोक कार्य विभाग में इंजीनियर थे।
साल 2019 का भी लड़ा चुनाव
कश्मीर में जनमत संग्रह के समर्थक रहे इंजीनियर रशीद संसद हमले में शामिल आतंक अफजल, हिजबुल आतंकी बुरहान वानी समेत मारे गए सभी आतंकियों को बलिदानी बताता रहा है। इंजीनियर रशीद वर्ष 2019 में भी बारामुला-कुपवाड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।
ये रहा था साल 2019 का चुनावी परिणाम
इंटरनेट मीडिया के आधार पर साल 2019 में अपना चुनावी प्रचार करने वाले इंजीनियर रशीद ने संसदीय चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे। बारामुला-कुपवाड़ा सीट जीतने वाले नेकां उम्मीदवार मोहम्मद अकबर लोन से वह सिर्फ 31,258 वोटों से पीछे रहकर तीसरे नंबर पर रहे थे। अकबर लोन को 1,33,426 वोट, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार राजा एजाज को 1,03,193 वोट और इंजीनियर रशीद को 1,02,168 वोट मिले थे।