राजौरी, 29 Apr : ( Rajouri Anantnag Lok Sabha Election 2024 Hindi News) राजौरी अनंतनाग सीट पर चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। पीडीपी अध्यक्ष व राजौरी अनंतनाग संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) पुंछ में तीन दिन तक प्रचार करने के बाद घाटी लौट चुकी हैं, जबकि नेशनल कान्फ्रेंस व कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता संयुक्त उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
अब तीस अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री व डीपीएपी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद कई जगहों पर अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे और शाम को पुंछ के लिए रवाना हो जाएंगे। आजाद मंगलवार सुबह दस बजे नौशहरा विधानसभा क्षेत्र (Nowshera Assembly constituency) के लंबेड़ी गांव में पहुंचेंगे और यहां रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नौशहरा में गुलाम नबी आजाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजौरी-पुंछ में और कड़ी हुई सुरक्षा
सात मई को राजौरी अनंतनाग लोकसभा सीट (Rajouri Anantnag Seat 2024) के लिए मतदान होना है। इसके लिए प्रशासन ने राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं। जम्मू- पुंछ हाईवे के साथ साथ लिंक मार्गों और सीमांत क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह नाके स्थापित कर वाहनों की जांच की जा रही है।
इसके अलावा पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान औचक नाके भी स्थापित कर रहे हैं। ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति राजौरी पुंछ में दाखिल न हो सके। इसके अलावा आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर उसी समय सुरक्षा बलों को सूचित करे।
जम्मू-पुंछ हाईवे पर जगह-जगह पर विशेष नाके स्थापित
साथ ही संदिग्ध वस्तु भी अगर कहीं पर नजर आती है तो पास में तैनात सुरक्षा बलों को सूचित करे ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं जम्मू-पुंछ हाईवे पर जगह-जगह पर विशेष नाके स्थापित किए गए है। यहां पर हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
इन नाकों पर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए है ताकि अगर किसी वाहन से नकदी, शराब या अन्य कोई वस्तु मिलती है तो उसी समय मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उसे जब्त किया जा सके। इसके अलावा लिंक मार्गों के साथ साथ सीमांत क्षेत्रों में भी नाके लगाए गए हैं।