नई दिल्ली , 19 Apr : इजरायल और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात को देख कर एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी सारी उड़ानों को 30 अप्रैल, 2024 तक के लिए रद्द कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि वह हालात पर लगातार नजर बनाये हुए है और उक्त अवधि के दौरान जिन यात्रितों के आरक्षित टिकट हैं उनके संपर्क किया जा रहा है व आवश्यक सूचना उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवधि के दौरान जिन यात्रियो की टिकट बुकिंग है उन्हें अपनी टिकट को कैंसिल कराने और किसी दूसरी तिथि को टिकट बुक करने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इजरायल ने शुक्रवार को सुबह ईरान के कुछ शहरों पर हमला किया है। ईरान का कहना है कि इससे कोई बड़ी हानि नहीं हुई है।
1500 उड़ानें रद्द
ईरान ने अपने तीन शहरों तेहरान, शिराज और इस्फाहान के एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। इस युद्ध के बाद भारत आने वाली दर्जनों उड़ानों को अब रास्ता बदलना पड़ रहा है क्योंकि वह ईरान व इजरायल के हवाई मार्ग का इस्तेमाल नहीं कर रही।
इस मार्ग से दुबई जाने वाली तकरीबन 1500 उड़ानों के भी रद्द होने की सूचना है। फ्लाई दुबई, टर्किश एयर, एमिरैट्स समेत कई एयरलाइनों ने कहा है कि वह स्थिति का जायजा ले रही हैं और इसके बाद ही आगे का फैसला करेंगी।
दुबई की फ्लाइट भी कैंसिल
Air India ने दुबई में बाढ़ के चलते फ्लाइट ऑपरेशन में आ रही परेशानी के चलते फ्लाइट कैंसिल करने का एलान किया है। एयरलाइंस ने शुक्रवार को कहा कि परिचालन फिर से शुरू होते ही वह प्रभावित ग्राहकों को उड़ानों में जगह देने की कोशिश कर रही है। इसमें कहा गया है कि जिन ग्राहकों ने 21 अप्रैल तक यात्रा के लिए टिकटों के साथ फ्लाइट बुक की हैं, उन्हें दूसरी तिथि पर बुक करने या कैंसिल पर पूरा रिफंड दिया जाएगा।