रायपुर, 19 Apr : छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात एक जवान यूबीजीएल शेल ब्लास्ट की चपेट में आने से बलिदान हो गया। यह घटना बस्तर के बीजापुर में हुई है। वहीं, बीजापुर के भैरमगढ़ में हुई दूसरी घटना में सीआरपीएफ का एक सहायक कमांडेंट घायल हो गया।
बीजापुर में सीआरपीएफ के कांस्टेबल देवेंद्र कुमार उसूर थाना क्षेत्र सुरक्षा कैंप गलगम से एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। इस दौरान यूबीजीएल सेल के विस्फोट होने से घायल हो गए थे। उनको एयर एंबुलेंस से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। 32 वर्षीय देवेंद्र सीआरपीएफ 196वीं वाहिनी के जवान थे और बस्तर के धोबीगुड़ा के रहने वाले थे।