
ऊधमपुर , 18 Jan : पंचैरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में जिला पुलिस ऊधमपुर ने अवैध शराब बरामद की है और एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। विश्वसनीय सूचना मिलने पर कि एक ई.आटो नंबर (जे.के,14,एल-3805), जो कैंथगली से पंचैरी की ओर आ रहा है, तथा जिसमें अवैध शराब ली जा रही है, पंचैरी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने दोमेल चैक पर नाका लगा दिया। वहीं जैसे ही उक्त ई-ऑटो नाके के पास पहुंचा तो उसको जांच हेतु रोका गया। वहीं जब आटो की जांच की गई तो उसमें से अवैध शराब की 16 बोतलें (प्रत्येक 750 मिलीलीटर) बरामद की गईं। वाहन के चालक जिसकी पहचान राकेश कुमार पुत्र सुरम चंद निवासी लटयार, तहसील पंचैरी के रूप में हुई को हिरासत में ले लिया गया तथा शराब को जब्त कर लिया गया।
इस संबंध में पंचैरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 02/2026 अंडर सेक्शन 48(ए) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया तथा आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।







