राजौरी , 16 Sep : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट है ले ली। सुबह अचानक आसमान पर काले बादलों ने डेरा डाल दिया और थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है।

पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही धूप और उमस के कारण लोग बेहाल थे। ऐसे में आज हुई बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर मौसम को सुहावना बना दिया। शहर के बाज़ारों, सड़कों और गली-मोहल्लों में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने इस बदलते मौसम का जमकर आनंद लिया। बारिश के चलते कई निचले इलाक़ों में हल्की जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है, लेकिन प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों में भी राजौरी सहित जम्मू संभाग के कई इलाक़ों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने साथ ही लोगों को सतर्क रहने और ज़रूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।