मध्य प्रदेश , 6 Feb 25 : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना का लड़ाकू विमान ‘मिराज 2000’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में दोनों पायलट घायल बताए गए हैं, लेकिन वे सुरक्षित बताए गए हैं। विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। सोशल मीडिया पर आग की लपटों में घिरे एक युद्धक विमान की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दिखाया गया है कि विमान पूरी तरह नष्ट हो गया है।
विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जल्द ही वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर वहां पहुंचा और दोनों पायलटों को ग्वालियर ले गया। बताया जा रहा है कि सेना का यह विमान 6 फरवरी की दोपहर नरुर तहसील के डबरासनी गांव में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान आवासीय भवनों से टकरा सकता था, लेकिन पायलट की सूझबूझ से खतरा टल गया। दोनों पायलट समय रहते विमान से बाहर निकल गये, हालांकि घटना के दौरान उन्हें मामूली चोटें आईं।
यह दुर्घटना कैसे हुई, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। करेरा पुलिस स्टेशन प्रभारी विनोद छावई ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान में दो पायलट सवार थे और दुर्घटना से पहले दोनों पायलट विमान से बाहर निकल गए थे, यानी वे बच गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।