दिल्ली , 6 Jan : दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान किया है. कांग्रेस ने सत्ता में आने पर हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि वह सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी देंगे.
इस संबंध में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीके शिव कुमार ने कहा, “आज मैं यहां ‘प्यारी दीदी’ प्रोजेक्ट लॉन्च करने आया हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हम हर महिला को 2500 रुपये देंगे और यह पहली कैबिनेट बैठक में ही तय किया जाएगा, यह उसी मॉडल पर है जिसे हमने कर्नाटक में लागू किया था।”
इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निज़ामुद्दीन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पहली गारंटी समाज कल्याण और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी लॉन्च कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है। निजामुद्दीन ने कहा कि कर्नाटक में भी सरकार बनते ही कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में समाज कल्याण की अपनी योजना तय कर लागू की थी. इसलिए महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की सरकार जरूरी है।’
कांग्रेस की इस घोषणा को दिल्ली चुनाव में महिला मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश माना जा रहा है. चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के मुताबिक, दिल्ली में 71 लाख महिला मतदाता हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दोबारा सरकार बनने पर हर महिला को 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था. आम आदमी पार्टी ने महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है, ऐसे में अब सभी की निगाहें बीजेपी के अगले कदम पर हैं कि इस तरफ से क्या ऐलान होने वाला है.