छत्तीसगढ़ ,6 Jan : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है, जिसमें कई जवान शहीद हो गए हैं. सुरक्षा बलों के एक वाहन को आईईडी से निशाना बनाया गया जिससे गंभीर क्षति हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कात्रो रोड पर नक्सलियों ने IED लगाया था, जो सुरक्षा बलों की गाड़ी से टकराया. इस विस्फोट में कम से कम 9 युवकों की मौत हो गई है, जबकि 6 से अधिक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. युवकों की यह टीम एक ऑपरेशन को अंजाम देकर लौट रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने यह हमला बीजापुर जिले के कतरो-बेदरे रोड पर उस वक्त किया जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की ज्वाइंट ऑपरेशन पार्टी अपना ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी. दोपहर 2.15 बजे कटरो थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों की गाड़ी को उड़ा दिया.
इस हादसे के बाद आईजी बस्तर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों की गाड़ी को उड़ा दिया. इस हमले में दंतेवाड़ा के 8 आरजी जवान और एक ड्राइवर समेत 9 जवान शहीद हो गए हैं. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि सुरक्षा बल दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर में एक संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने बीजापुर आईईडी ब्लास्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाए जाते हैं तो वे ऐसी कायराना हरकत करते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है, उसे और तेज करेगी. सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.