श्रीनगर , 4 Oct : शांत, सुरक्षित और विश्वासपूर्ण वातावरण में विधानसभा चुनाव कराने के बाद प्रदेश प्रशासन और केंद्र सरकार अगले तीन माह के भीतर पंचायत और नगर निकाय के चुनाव भी संपन्न कराने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर इन दोनों संस्थानों के चुनाव एक साथ या फिर एक माह के अंतराल पर कराए जाएंगे, जिससे यह प्रक्रिया अगले वर्ष जनवरी तक भी जारी रह सकती है। पंचायत और नगर निकाय के चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से विधानसभा चुनाव के लिए तैनात सुरक्षाबलों की विभिन्न टुकड़ियों में से कुछ को वापस उनके मूल स्थान पर भेजने के बजाय जम्मू-कश्मीर में ही रखने का आग्रह किया है।