जम्मू , 4 Aug : लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष शाम लाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और बुनियादी ढांचे को उन्नत करने को कहा।
उन्होंने गुरेज, टंगधार, बनी और बसोहली जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा वितरण में सुधार के लिए अन्य राज्यों की सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए कहा।
सोमवार को श्रीनगर स्थित विधानसभा परिवार में जम्मू-कश्मीर विधानसभा की लोक लेखा समिति (पीएसी) की बैठक की अध्यक्षता करते उन्होंने यह बात कही। इसमें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित आडिट पैरा की समीक्षा की गई।
समिति ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित वर्ष 2000-01 के आडिट पैरा 3.8 और 3.9 तथा वर्ष 2017-18 के आडिट पैरा 3.5, 3.6 और 3.7 की विस्तृत जांच की।समिति ने जम्मू स्थित ड्रग और फूड कंट्रोल प्रयोगशाला में पशु गृह के निर्माण, प्रयोगशाला में एंटीबायोटिक दवाओं और नवीन औषधियों के परीक्षण, एयर कंडीशनरों और संबंधित बुनियादी ढांचे की कार्यक्षमता और डेंटल कालेज श्रीनगर द्वारा आयातित दंत चिकित्सा इकाइयों पर फिजूलखर्ची सहित कई प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।