कठुआ, 4 Aug : बीते रविवार की रात को जिला की हीरानगर के साथ लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक बी.एस.एफ. ने एक संदिग्ध को पकड़ा, जोकि हीरानगर क्षेत्र के सीमांत गांव छन्न लालदीन का निवासी है।
पहाड़पुर सैक्टर में तैनात बी.एस.एफ. के जवानों को उसकी गतिविधि पर शक हुआ तो उन्होंने उसे गांव छन्न लालदीन और छाप नाले के केंद्र में पड़ते एक स्थान से पकड़ लिया। उससे पूछताछ शुरू की गई तो उसने अपने खेत में धान की सिंचाई करने के लिए वहां हाेने की बाती बताई, लेकिन जब उसके मोबाइल से काल डिटेल निकाली गई तो उसकी व्हाटसऐप काल हिस्ट्री में गत वर्ष 16 अगस्त की पाकिस्तान के नंबर से 3 मिस्ड कालें थीं। इसके अलावा टैक्स्ट मैसेज में भी गत वर्ष की 17 अगस्त के सेम नंबर से पाकिस्तान के थे, जिसमें जवाब में ओ.के. भी लिखा था। इसी को लेकर बी.एस.एफ. अधिकारियों को उसकी गतिविधि पर शक हुआ और प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद आगे उसे स्थानीय राजबाग पुलिस की मढ़ीन चौकी के हवाले किया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।