राजकोट, 27 May : Rajkot Game Zone Tragedy: 25 मई की शाम राजकोट के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग ने देश को झकझोर कर रख दिया है। घटनास्थल से 27 शव बरामद किए गए हैं वहीं 33 से अधिक लोग लापता है। पीड़ितों के परिवार अस्पताल के बाहर भीड़ बनाकर खड़े हुए है। सभी का एक ही सवाल है कि क्या उनके अपने जिंदा है या मर गए!
सवाल कई, लेकिन जवाब देने वाला कोई नहीं
सिविल अस्पताल में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को पीड़ितों के परिजन घेर कर खड़े है और बस एक ही सवाल दोहराए जा रहे है कि क्या कोई जिंदा बचा है? धैर्य की सीमा पार कर चुके परिजन पुलिस अधिकारी से पूछ रहे है कि ‘साहब…कुछ तो बताइए…बस इतना बता दीजिए कि हमारे अपने जिंदा हैं या नहीं…।