सुंदरबनी , 24 May : अनंतनाग राजौरी सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्र की तहसील बैरीपतन के 19 पोलिंग बूथ पर सभी पार्टियां समय पर पहुंच गई।
शुक्रवार सभी पार्टियों को नोशहरा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया। बता दें कि उपजिला सुंदरबनी की सीमावर्ती क्षेत्र की तहसील बैरीपतन को अनंतनाग राजौरी सीट के साथ जोड़ा गया है। जिसमें 19 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं इन 19 पोलिंग बूथ में से 18 को ऑनलाइन माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा जोड़ा गया है। जबकि 110 नम्बर पोलिंग बूथ धार जो नाह पंचायत के अंतिम छोर का हिस्सा है।
तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे पोलिंग बूथ
उस पर मोबाइल सिग्नल नहीं होने के कारण उसे ऑफलाइन रखा गया है इन सभी पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरा से प्रशासन द्वारा पूरी नजर रखी जा रही है। जानकारी देते हुए तहसीलदार जाहिर राणा ने बताया कि सभी पोलिंग बूथ पर साफ सफाई व पानी की व्यवस्था के साथ बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।
20 उम्मीदवार आजमा रहे भाग्य
अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में कल मतदान होना है। इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जम्मू और कश्मीर संभागों में पीर पंजाल पर्वत के दोनों तरफ फैले इस संसदीय क्षेत्र में 20 उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय है, जो पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेकां के मियां अल्ताफ अहमद लारवी और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास तक ही सीमित है।