जम्मू , 24 May : लद्दाख स्काउट्स में भर्ती के लिए लेह व कारगिल में 27 दिन तक भर्ती रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिमाचल के लाहौल स्पिति और लद्दाख के साथ जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भी सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा।
कब और कहां होगी भर्ती रैली का आयोजन
सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि अग्निवीर पद के लिए 20 जून को कारगिल व 21 जून को जंस्कार के युवाओं के लिए भर्ती कारगिल में आयोजित की जाएगी।
वहीं 28 जून को सियाचिन ग्लेशियर के आधार शिविर परतापुर के मोटुप स्टेडियम में और लेह के चाांगथांग व नुबरा के युवाओं की भर्ती होगी।
लाहौल स्पिति के युवाओं के लिए भर्ती हिमाचल के केलांग इलाके में की जाएगी। लेह के लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंटल सेंटर में चाांगथांग व नुबरा के युवाओं की भर्ती होगी।
डोडा व किश्तवाड़ के बौद्ध युवाओं को भी मिलेगा मौका
15 जुलाई को लेह के साथ डोडा व किश्तवाड़ के बौद्ध युवाओं के लिए भर्ती का आयोजन होगा। 16 जुलाई को लेह के लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंटल सेंटर में आठवीं से दसवीं कक्षा तक के युवाओं के लिए सेना में ट्रेडसमैन पदों पर भर्ती होगी।