श्रीनगर,17 May : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कश्मीर में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। इंजीनियर राशिद के प्रचारक शौकत पंडित को हिरासत में लिए जाने पर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है।
महबूबा ने एक्स अकाउंट पर किया पोस्ट
मुफ्ती ने लिखा की कश्मीर में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शौकत पंडित को जम्मू कश्मीर पुलिस ने उठाया है और चुगल पुलिस स्टेशन में हिरासत में ले लिया है। महबूबा ने आगे कहा कि यह उन लोगों के इशारे पर किया गया है जो उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहते हैं। इसके बजाय उनके प्रॉक्सी उम्मीदवार कश्मीर में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
पुलिस की तरफ से अभी तक नहीं आया कोई बयान
वहीं जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा के आरोपों पर पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बता दें उत्तरी कश्मीर के लंगेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद, जो आतंकी फंडिंग के आरोप में जेल में हैं, उत्तर में बारामूला सीट से संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।