श्रीनगर , 15 May : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को गुलाम नबी आजाद पर चुभता हुआ सियासी तंज कसा। उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद तो दिल्ली की इजाजत के बिना अपने बेडरूम से बाहर नहीं आते। लोकसभा चुनाव में वह जेल में बंद इंजीनियर रशीद के लिए प्रचार कैसे कर रहे हैं? वह यह जरूर दिल्ली की मर्जी से ही कर रहे हैं।
उमर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
उमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि चार जून को यह सरकार नहीं रहेगी। उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोगों को वोटों की खातिर मजहब के आधार पर बांटने का भी आरोप लगाया। बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को उरी, करीरी और पट्टन में चुनावी सभाएं कीं।
बारामूला और अनंतनाग में भी हम जीतेंगे- उमर अब्दुल्ला
इस दौरान उन्होंने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन, डीपीएपी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की। उमर ने श्रीनगर में हुए मतदान का भी जिक्र किया और दावा किया कि श्रीनगर में ही नहीं, अब बारामूला और अनंतनाग में भी हम जीतेंगे।
इंजीनियर रशीद के लिए उमर ने कही ये बात
गुलाम नबी आजाद द्वारा जेल में बंद उम्मीदवार इंजीनियर रशीद के पक्ष मे चुनाव प्रचार किए जाने पर उमर ने कहा कि वह यह जरूर दिल्ली की मर्जी से ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी कैदी की रिहाई की बात नहीं करते, लेकिन जो लोग बिना किसी मुकदमे के बंद हैं उन्हें यहां प्रदेश की जेलों में जरूर स्थानांतरित किया जाए।