जम्मू , 14 May : सतवारी के सौहांजना इलाके में रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। फलाय मंडाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। सतवारी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह हादसा सोमवार दोपहर को निर्माणाधीन रिंग रोड में पेश आया।
एक व्यक्ति की हालत गंभीर
राजौरी से आ रही कार नंबर जेके11ई-6654 जैसे ही सौहांजना में पहुंची तो इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क के बीच में पलट गई। इस हादसे में कार सवार सोनिया देवी, विजय कुमार, आशा खजूरिया और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान आशा देवी की मौत हो गई।
डिवाइडर से टकराकर पलट गई गाड़ी
चौकी प्रभारी फलाय मंडाल हरीश कुमार का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि वाहन की गति तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई थी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।