ऊधमपुर , 8 May : स्मार्ट सिटी जम्मू परियोजना का लाभ ऊधमपुर के निवासियों को भी मिलने वाला है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जम्मू से चार ई-बसें जल्द ऊधमपुर रूट पर चलेंगी। इसके लिए ऊधमपुर के न्यू बस अड्डा पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिया गया है। इस स्टेशन पर एक समय में चार ई-बसों की चार्जिंग की जा सकेगी।
एक बार फु ई-बसें चलने पर शहरवासियों का जम्मू से ऊधमपुर व ऊधमपुर से जम्मू तक का सफर बहुत ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा और इन बसों में कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। पिछले कुछ महीनों से जम्मू शहर में ई-बसें चल रही हैं और अब जम्मू से ऊधमपुर के लिए ई-बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसके लिए न्यू बस अड्डा पर 23.90 लाख रुपये की लागत से चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। चार्जिंग स्टेशन के लिए 630 केवी का ट्रांसफार्मर भी लगा दिया गया है। बिजली का ज्यादातर काम पूरा किया जा चुका है। चार्जिंग स्टेशन के चारों तरफ फेंसिंग की जा चुकी है।
इसके लिए विशेष तौर पर गाजियाबाद से ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। चार्जिंग स्टेशन के सामने ही ई-बसों को खड़ा करने का स्थान रखा गया है। इस स्थान को बसों के पहुंचने पर खाली करवा दिया जाएगा। मौजूदा समय में इस स्थान पर दूसरी बसें चल रही हैं।
एक बार ई-बस को फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। जम्मू से ऊधमपुर की दूरी 65 किलोमीटर की है और फुल चार्ज होने पर बस दोनों तरफ आवाजाही कर सकती है। ऊधमपुर में भी चार्जिंग की सुविधा रखी जा रही है।