श्रीनगर , 8 May : घटनास्थल पर गोलीबारी के बाद कुलगाम के रेडवानी पाइन इलाके में सेना का ऑपरेशन एक बार फिर से शुरू हो गया है। इससे पहले पुलिसकर्मियों और नागरिकों की हत्या के मामले में कुलगाम में सेना ने ऑपरेशन चलाया था, जिसमें टीआरएफ के एक शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी ढेर किए गए थे।
ए श्रेणी का आतंकवादी बासित डार हुआ ढेर
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बिरधी के बताया था कि मंगलवार को मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान बासित डार के रूप में की गई है, जो ‘ए’ श्रेणी का आतंकवादी था। इससे वो द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से था।
डार पर था 10 लाख रुपये का ईनाम
श्रीनगर शहर सहित 18 मामलों में शामिल बाशित डार पुलिस कर्मियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल था। वह अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों सहित हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था। इसके चलते साल 2022 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने डार पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।