हाजीपुर , 3 May : Chirag Paswan Nomination: एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को हाजीपुर समाहरणालय परिसर में हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने के बाद शहर के सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय में नामांकन सभा का आयोजन किया गया था।
नामांकन सभा में एनडीए के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भीड़ जुटी थी, लेकिन इसी भीड़ में उचक्के भी अपना काम करने के लिए पहुंचे थे। इन उचक्कों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई कार्यकर्ता एवं बड़े व्यवसायी के गले से सोने की चेन खींच ली।
चोर-उचक्कों ने 9 लोगों की उड़ाई चेन और पॉकेट
कार्यक्रम के दौरान 9 लोगों के गले से चेन और पॉकेट से अन्य सामान गायब कर दिया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से एक हनुमानी लॉकेट बरामद किया गया। आरोपति को पुलिस के हवाले कर दिया गया, पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया।
नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में नगर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के शंभोपट्टी गांव के रहने वाले अनुपम कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इन्होंने प्राथमिकी में बताया है कि चिराग पासवान के नामांकन सभा में उपस्थित थे। वीआइपी गेट के सामने मंच पर चढ़ने के दौरान इनकी दो चेन गले से झपट ली गई, ये दोनों चेन लगभग 40 ग्राम का था और इसका मूल्य लगभग दो लाख 50 हजार रुपये था।
इसके साथ ही जेब पर भी ब्लेड का निशान लग गया था। इसके साथ ही की अन्य लोगों के भी गले से सोने की चेन आदि उचक्कों द्वारा झपट लिया गया था या निकाल लिया गया था।
आरोपित की हुई गिरफ्तारी
नामांनक सभा में चेन झपटने के दौरान लोगों ने एक आरोपित को भी पकड़ लिया। आरोपित के पाकेट से एक हनुमानी सोने का लाकेट बरामद किया गया।
आरोपित की पहचान पूर्वी चंपारण के पिपरिया अलनवारा के रहने वाले प्रदीप कुमार राया के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के बाद शुक्रवार के दिन उसे जेल भेज दिया।