ऊधमपुर , 3 May : आतंकियों की तलाश में बसंतगढ़ और डुडु के ऊंचे पहाड़ों और जंगलों में तलाशी अभियान पांचवें दिन भी जारी रहा। जंगल को सैनेटाइज करते हुए सुरक्षा बल के जवान हर तरफ लगातार आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन गुरुवार को भी आतंकी कहीं न तो सुरक्षाबलों और न ही स्थानीय लोगों को दिखे हैं।
रविवार को आतंकियों और वीडीजी व एसपीओ के दल बीच हुई मुठभेड़ के बाद बसंतगढ़ (basantgarh encounter) से शुरू हुआ तलाशी अभियान जिले के डुडु, सियोज से लेकर डोडा, किश्तावड़ और कठुआ जिले तक पहुंच चुका है। ऊंचे पहाड़ों से लेकर घने जंगलों में स्पेशल फोर्सेस व एसओजी को उतारा गया है।
लंबा खिंचते जा रहे अभियान के साथ ऊधमपुर से कठुआ और डोडा व किश्तावड़ के जंगलों में हर तरफ सुरक्षा बलों के जवान आतंकियों को मार गिरने के लिए उनकी तलाश कर रहे हैं। वीरवार को खोज अभियान के पांचवें दिन भी सेना की स्पेशल फोर्सेज, एसओजी, सीआरपीएफ व पुलिस सहित विभिन्न सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां मिल कर अभियान चलाई।
कई वर्ग किलोमीटर के जंगलों और ऊंचे पहाड़ों पर आंतकियों की तलाश भूसे के ढेर में सुई तलाशने जैसे है। दो दिन पहले तक आतंकी पहाड़ों पर मौजूद चारवाहों व बक्करवालों को दिखे भी थे। मगर पिछले दो दिनों से आतंकी न तो सुरक्षा बलों को नजर आए हैं और न ही स्थानीय लोगों ने कहीं पर उनको देखा है।
मगर सुरक्षा बल आतंकियों की खोज बिना आराम किए जी जान से कर रहे हैं। ऐसे में आतंकियों को उनके अंजाम तक सुरक्षा बल पहुंच कर ही दम लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि जिले में बसंतगढ़ और डुडु सहित आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान बिना रुके लगातार जारी है।
बसंतगढ़ और डुडु से होकर गुजरने वाले आतंकियों के रूट पर स्थित आसपास के जिलों में भी सघन तलाशी अभियान जारी है। हर दिन के साथ सुरक्षा बलों की संख्या व तकनीकी को बढ़ाया जा रहा है। मगर पिछले दो दिनों से आतंकी कहीं पर नजर नहीं आए हैं।