जम्मू , 2 May : जम्मू शहर के ग्रेटर कैलाश में भूमि विवाद में हत्या के मामले को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी रोष है। गुरुवार को लोगों ने मुख्य सड़क जाम कर दी। परिजन सड़क पर ही धरना लगा कर बैठ गए हैं। परिजनों की मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच की जाए। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए।
उधर, मार्ग जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। मौके पर पुलिस व ट्रैफिक विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। यात्रियों को विकल्प रास्तों से गुजरने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों को अधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं इस मामले में शामिल भू माफिया गोला शाह पर पीएसए लगा दिया गया है।