जम्मू , 1 May : लद्दाख लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार एडवोकेट ताशी नामग्याल बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके पहले रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। मतदान 20 मई को होना है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई है।
इस सीट पर कांग्रेस ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। उसे यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस समर्थन दे रही है। अलबत्ता, पार्टी उलझन में है कि उम्मीदवार लेह जिले का उतारा जाए या कारगिल से। बताया जाता है कि नेशनल कान्फ्रेंस चाहती है कि कारगिल जिले के निवासी को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाए।
लद्दाख में चुनावी तैयारियों को तेजी देने के लिए संगठन महामंत्री अशोक कौल, पूर्व मंत्री सत शर्मा व पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा के साथ मंगलवार को लेह पहुंच गए। पहले दिन अशोक कौल की अध्यक्षता में बैठक में नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय से चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई गई।
कौल ने लद्दाख भाजपा को निर्देश दिए हैं कि आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता से पार्टी के लिए काम करें। इसके पहले सोमवार को राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग व केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लेह में लद्दाख भाजपा के नेताओं से बैठक की थी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्होंने लद्दाख भाजपा अध्यक्ष फुंचुक स्टेंजिन व सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल से बैठकें कर उन्हें एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा। बुधवार को भाजपा के ताशी ग्यालसन लेह में नामांकन पत्र भरेंगे।