]
श्रीनगर , 27 Apr : Baramulla Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर में बारामूला-कुपवाड़ा और लद्दाख लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो गई। इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। दोनों सीटों के लिए तीन मई को दोपहर तीन बजे तक कोई भी नामांकन करा सकता है। मतदान 20 मई को होगा।
छह मई तक लिए जा सकते हैं नाम वापस
नामांकन पत्रों की जांच चार मई को होगी और छह मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बारामूला-कुपवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में बारामूला जिले के सात, कुपवाड़ा के छह, बांडीपोरा के तीन और बड़गाम जिले के दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस पूरे क्षेत्र में 17.33 लाख मतदाता हैं, जिनके लिए 2103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
आतंकी फंडिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद अवामी इत्तेहाद पार्टी के चेयरमैन व पूर्व विधायक इंजीनियर शेख रशीद भी इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे। उनके समर्थकों ने शुक्रवार को उनके लिए नामांकन पत्र प्राप्त किया है।
बताया जा रहा है कि यह प्रपत्र इंजीनियर रशीद के लिए है और इसे तिहाड़ जेल में उन तक पहुंचाया जाएगा, जहां वह इस पर हस्ताक्षर करने के अलावा अन्य सभी औपचारिकताओं को पूरा करेंगे।
2019 में इंजीनियर रशीद ने लड़ा था चुनाव
इंजीनियर रशीद ने वर्ष 2019 में भी यहीं से चुनाव लड़ा था और वह तीसरे नंबर पर रहे थे। नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कान्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन भी इसी सीट से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
7462 युवा पहली बार करेंगे मतदान
पीडीपी ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य मीर फैयाज को उतारा है। 2019 में इस सीट पर नेकां के मेाहम्मद अकबर लोन जीते थे। वहीं, लद्दाख संसदीय क्षेत्र के लिए निर्वाचन अधिकारी संतोष सुखदेवे ने अधिसूचना जारी की। इस क्षेत्र में 1,84,268 मतदाता हैं, जिनमें 92442 पुरुष व 91826 महिलाएं। 7462 युवा पहली बार मतदान करेंगे।