जम्मू , 25 Apr : (Jammu Kashmir Hindi News) श्री अमरेश्वर धाम तीर्थयात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं। पूरे यात्रा मार्ग 55 स्वास्थ्य एवं चिकित्सा केंद्र स्थापित होंगे। इनमें बालटाल और चंदनबाड़ी में 100-100 बिस्तरों की क्षमता वाले दो बेस अस्पताल भी होंगे।
यह जानकारी बुधवार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव डा. सैयद आबिद रशीद शाह ने यात्रा के लिए किए जा रहे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रंबंधों की उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा के दौरान दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों व सुरक्षाबलों के साथ समन्वय बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित बनाने में किसी तरह की रुकावट न आए
29 जून से शुरू हो रही है यात्रा जो 19 अगस्त को होगी समाप्त
बता दें कि श्री अमरेश्वर धाम (Shri Amareshwar Dham) को ही श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा पुकारा जाता है। इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है, जो 19 अगस्त को समाप्त होगी। यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन एक जरूरी प्रक्रिया है। दूसरी ओर एडवांस पंजीकरण प्रक्रिया देशभर में तेजी से जारी है।
15 ऑन-रूट सुविधाएं शामिल
बैठक में तीर्थयात्रा ( Amarnath Yatra News) के दौरान किए जाने वाले प्रबंधों पर चर्चा के दौरान बताया कि यात्रा मार्ग 55 चिकित्सा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें बालटाल व चंदनवाड़ी में 100 बिस्तरों वाले दो बेस अस्पताल, 11 चिकित्सा सहायता केंद्र, 12 आपातकालीन सहायता केंद्र, 26 ऑक्सीजन बूथ और 15 ऑन-रूट सुविधाएं शामिल हैं।
102 और 108 एंबुलेंस सिस्टम को अलर्ट रहने का आदेश
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 17 ऑन-रूट सुविधाओं को स्टैंडबाय पर रखा जाएगा। यात्रा के लिए 173 विशेषज्ञों, 244 चिकित्सा अधिकारियों और 998 पैरामेडिक्स सहित 1415 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। इनमें से 754 जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से ही संबधित होंगे जबकि 661 को सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से जुटाया जाएगा।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव शाह ने यात्रा मार्ग पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं और उपकरण सुनिश्चित बनाने का निर्देश दिएद। यात्रा मार्ग पर एंबुलेंस की तैनाती सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने 102 और 108 एंबुलेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखने पर जोर देते हुए सभी स्तरों पर त्वरित और विश्वसनीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली लागू करने का आह्वान किया।
13 आपात कक्ष हमेशा क्रियाशील रहेंगे
जम्मू में श्री अमरनाथ यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे उप निदेशक स्वास्थ्य सेवा निदेशालय जम्मू ने लखनपुर से बनिहाल तक किए जा रहे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रबंधों की जानकारी दी। आपात स्थिति के लिए 13 आपात कक्ष हमेशा क्रियाशील रहेंगे।
लखनपुर से लंबर, बनिहाल तक 53 स्वास्थ्य केंद्र यात्रियों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। 20 एएलएस एंबुलेंस समेत 60 से ज्यादा एंबुलेंस यात्रा के दौरान आवश्यक उपकरणों और चिकित्सा कर्मियों संग उपलब्ध रहेंगी। यात्रावधि के दौरान जम्मू के 15 डॉक्टरों और 60 पैरोमेडिक्स की सेवाएं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय कश्मीर को उपलब्ध कराई जाएंगी।
24×7 चिकित्सा देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए यात्री निवास भगवती नगर जम्मू और यात्री निवास चंद्रकोट, रामबन में चिकित्सा दल तैनात किए जाएंगे बता दें कि जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक की 540 शाखाओं में श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया जा रहा है।