जम्मू , 25 Apr : Train Cancel due to Farmers Protest: किसान आंदोलन का खामियाजा लगातार रेलयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को पुरानी दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 14033 और 34 रद रही। इसी प्रकार रेलगाड़ी संख्या 22401 शहीद कैप्टन तुषार महाजन ऊधमपुर-सराय रोहिल्ला भी रद की गई।
ट्रेन रूट में किया गया बदलाव
कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया उनमें रेलगाड़ी संख्या 22432 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर सफदरगंज को सनेहवाल चंडीगढ़ अंबाला के रास्ते भेजा गया।
रेल गाड़ी संख्या 22318 जम्मू-तवी सियालदह को लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला के रास्ते गंतव्य की तरफ रवाना किया गया। इसी प्रकार रेलगाड़ी संख्या 12413 अजमेर जम्मू तवी को जाखल, धुरी, जालंधर के रास्ते भेजा गया। रेलगाड़ी संख्या 12425 नई दिल्ली जम्मू तवी को जाखल, धुरी, लुधियाना के रास्ते रवाना किया।
इस ट्रेन का भी बदला रूट
रेलगाड़ी संख्या 12238 जम्मू तवी वाराणसी को सनेहवाल, चंडीगढ़, अंबाला के रास्ते भेजा गया। रेलगाड़ी संख्या 12445 नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा को जाखल, धुरी, लुधियाना के रास्ते रवाना किया। रेलगाड़ी संख्या 12475 को जाखल, धुरी, लुधियाना के रास्ते भेजा गया।
रेलगाड़ी संख्या 12469 कानपुर जम्मू-तवी को अंबाला, चंडीगढ़, न्यू मोरिंडा, सरहिंद, सनेहवाल के रास्ते भेजा गया। रेलगाड़ी संख्या 22431 सफदरगंज शहीद कैप्टन तुषार महाजन को भी अंबाला, चंडीगढ़, न्यू मोरिंडा, सरहिंद, सनेहवाल के रास्ते रवाना किया।
ये ट्रेन रहीं कैंसल
रेलगाड़ी संख्या 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा अंबेडकर नगर को लुधियाना, धुरी, जाखल के रास्ते भेजा गया। रेलगाड़ी संख्या 13151 कोलकाता जम्मू तवी को अंबाला, चंडीगढ़, न्यू मोरिंडा, सरहिंद सनेहवाल के रास्ते रवाना किया। एक अन्य रेलगाड़ी संख्या 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा कामाख्या को सनेहवाल, चंडीगढ़, अंबाला के रास्ते भेजा गया।
ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई समर स्पेशल विशेष ट्रेनें के फेरों को बढ़ाने की घोषणा की है। दरअसल गर्मियों में देशभर से काफी संख्या में लोग पर्यटन या धार्मिक यात्रा के लिए आते हैं। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं उनमें निम्न रेलें शामिल हैं:
- 04075/04076 (नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा)
- 04624/04623 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी)
- 04656/04655 (जम्मू तवी-उदयपुर सिटी)
- 04680/04679 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी)
- 04682/04681 (जम्मूतवी-कोलकाता)
- 05005/05006 (अमृतसर-गोरखपुर)
- 09097/09098 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बान्द्रा टर्मिनल)
- 05656/05655 (जम्मू तवी-गुवाहाटी)
- 04141/04142 (सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन)
- 04017/04018 रेलगाड़ी संख्या- (शहीद कैप्टन तुषार महाजन-आनंद विहार)
- यह सब रेलगाड़ियां कुल 244 फेरे लगाएंगी।