जम्मू , 17 Apr : (Jammu Kashmir Lok Sabha Election Hindi News) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज फिर से उमर अब्दुल्ला को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कि मैं उमर अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि वह छह साल तक जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मेरे विधायकों के समर्थन के कारण ही रहें। मैंने गठबंधन को सहयोग देकर उनका कार्यकाल 6 साल तक बढ़ाया।
उमर ने नहीं किया मेरा कोई सहयोग-गुलाम नबी आजाद
उमर ने मेरा कोई सहयोग नहीं किया। जिन विधायकों ने मुख्यमंत्री के लिए आपको समर्थन दिया था, वह आज भी मेरे साथ हैं। उन्होंने कहा कि जब आतंकवाद के कारण फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) जम्मू-कश्मीर छोड़कर चले गए थे। यह मेरे प्रयास थे कि मैं फारूक अब्दुल्ला को वापस लाया। उस समय नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थिति कमजोर थी।
आजाद ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
मैं फारूक अब्दुल्ला का सम्मान करता हूं लेकिन उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला राजनीतिक रूप से परिपक्व नहीं हैं। वह कब तक शेख अब्दुल्ला की विरासत को आगे लेकर चलते रहेंगे। वे तो उनकी तरह एक दिन जेल में भी नहीं काट सकते। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) अप्रभावी मुख्यमंत्री थे। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने उमर अब्दुल्ला के अलावा कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 पर भाजपा का किया था समर्थन-गुलाम नबी
बनिहाल के खड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट के कारण उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। मुद्दों का सामना करने में समर्थ नहीं है। वह मुझे निशाने पर ले रही है। कांग्रेस का अनुच्छेद 370 पर रवैया क्या है। जब मैं संसद में अनुच्छेद 370 (Article 370 News) हटाने का विरोध कर रहा था तो उस समय कांग्रेस के सांसद, भाजपा सरकार (Jammu Kashmir BJP) की तरफ हो गए थे।
आज भी उनके नेतृत्व इस मुद्दे पर चुप है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Jammu Kashmir Congress) का पतन उनके नेतृत्व की असफलता के कारण हो रहा है। आजाद इस समय ऊधमपुर-डोडा संसदीय सीट (Udhampur Lok Sabha Seat) पर पार्टी के उम्मीदवार जीएम सरूरी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। उनके निशाने पर उमर अब्दुल्ला व कांग्रेस है। आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है।