
Jammu Kashmir , 22 Jan : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक सेना की गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में गिर गई, हादसे में 10 जवानों की जान चली गई है. सेना के अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में 21 जवान सवार थे. गंभीर रूप से घायल अन्य जवानों को उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. घटना पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है.
सेना के अधिकारी के अनुसार- यह हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप पर हुआ. सभी जवान एक ऊपरी इलाके में स्थित पोस्ट पर जा रहे थे तभी ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया. यह हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप पर हुआ.
पहाड़ी से गुजर रहा था सैन्य वाहन
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का वाहन पहाड़ी रास्ते से गुजर रहा था. अचानक नियंत्रण बिगड़ने के बाद वाहन खाई में गिर गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया गया. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
इससे पहले मई में पिछले साल भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर करीब 700 फीट गहरी खाई में गिर गया था. यह हादसा 4 मई को सुबह करीब 11:30 बजे बैटरी चश्मा के पास हुआ था.







