
21 Jan : जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है. इटरनल (जोमैटो की मूल कंपनी) ने एक बड़े लीडरशिप बदलाव के तहत यह एलान किया है. शेयरहोल्डर की मंज़ूरी मिलने पर दीपिंदर गोयल ने पद छोड़ दिया है, और अल्बिंदर ढींडसा को तुरंत प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए. एक्सचेंज को दी फाइलिंग में इटरनल ने Q3 रिजल्ट और ग्रुप सीईओ के पद से दीपिंदर गोयल के इस्तीफा देने की वजह बताई.
दीपिंदर गोयल की जगह कौन?
दीपिंदर गोयल की जगह जोमैटो में ग्रुप सीईओ का पद संभालने वाले अल्बिंदर ढींडसा (अल्बी), ऑपरेटिंग प्राथमिकताओं और बिजनेस से जुड़े फैसलों के लिए जिम्मेदार होंगे. ब्लिंकिट को खरीदने से लेकर ब्रेक-ईवन तक लाने में उनकी बेहतर लीडरशिप देखी गई है. वहीं, ढींडसा की लीडरशिप में ब्लिंकिट टॉप प्रायोरिटी बना रहेगा.
दीपिंदर गोयल ने क्यों दिया इस्तीफा
दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में कहा, “हाल के दिनों में मैं कुछ ऐसे नए विचारों की ओर खिंच रहा हूं, जिनमें ज्यादा जोखिम और प्रयोग शामिल हैं. ऐसे आइडियाज किसी पब्लिक कंपनी जैसे Eternal के बाहर ही बेहतर तरीके से आगे बढ़ाए जा सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “यह बदलाव Eternal को उसके काम पर पूरी तरह ध्यान देने का मौका देता है और मुझे उन विचारों पर काम करने की जगह देता है, जो कंपनी के रिस्क प्रोफाइल में फिट नहीं बैठते.”







