
गांदरबल , 17 Jan : सोनमर्ग इलाके में भारी बर्फबारी और खराब मौसम के चलते कई वाहन फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए गांदरबल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फंसे हुए वाहनों और यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
इस बीच, बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने हंग से सोनमर्ग तक सड़क बहाली के लिए अपनी मशीनरी तैनात की है। बर्फ हटाने का कार्य लगातार जारी है, ताकि यात्रियों के लिए सड़क को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके।
आज सोनमर्ग में हल्की से भारी बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गईं और दृश्यता (विजिबिलिटी) में भी कमी आई। खराब मौसम के बावजूद सोनमर्ग पुलिस आम जनता और पर्यटकों की मदद में लगातार जुटी हुई है।
प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे केवल एंटी-स्किड चेन लगी गाड़ियों से ही यात्रा करें और मौसम व यातायात से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।








