![]()
17 Jan : PM Modi trains launch : देश को आज पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिल चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. यह ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलेगी. बता दें कि यह देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन है. इससे पूर्व जो भी वंदे भारत ट्रेन चल रहीं थी वह केवल सिटिंग वाली थीं.
पीएम मोदी ने 4 ट्रेनों की दी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. जो 4 नई ट्रेनें चलाई गई हैं उनका विवरण और रूट इस प्रकार है:
- न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस,
- न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस,
- अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
- अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस
बता दें कि इन चारों ट्रेन की शुरुआत से लंबी दूरी के किफायती और आरामदायक रेल सम्पर्क में सुधार होगा.
ट्रेवल समय भी घटेगा
जानकारी के मुताबिक, कहा गया कि आधुनिक भारत की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इसे बनाया गया है. बता दें कि विकसित की गई इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए पर हवाई यात्रा जैसा अनुभव प्रदान करेगी. यह लंबी दूरी की यात्राओं को तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनाएगी. जोकि हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर यात्रा के समय को लगभग 2.5 घंटे तक कम करके यह ट्रेन धार्मिक यात्रा और पर्यटन को भी काफी बढ़ावा देगी. यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.
कितना देना होगा किराया?
अब तक की जानकारी के अनुसार स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का सफर काफी रियायती दरों पर होगा. इसका किराया सोच-समझकर तय किया गया है. बता दें कि हावड़ा से कामाख्या तक थर्ड एसी (3AC) का किराया 2,299 रुपये रखा जाएगा. वहीं सेकंड एसी (2 AC) श्रेणी में हावड़ा से कामाख्या तक का किराया 2,970 रुपये होगा. जबकि फर्स्ट एसी श्रेणी में यात्रियों को हावड़ा से कामाख्या तक के लिए 3,640 रुपये देने पड़ेंगे.







