
जम्मू , 16 Jan : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जिला जम्मू स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) बक्शी नगर अस्पताल में एमआरआई (MRI) सेवा ठप होने से मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज इलाकों से इलाज के लिए आने वाले मरीज खासतौर पर इससे बेहद परेशान हैं।
कई मरीज ऐसे हैं जिन्हें डॉक्टरों ने तत्काल MRI कराने की सलाह दी है, लेकिन सेवा बंद होने के कारण उन्हें निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है, जहां महंगे शुल्क के कारण गरीब और मध्यम वर्गीय मरीज जांच कराने में असमर्थ हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि MRI मशीन को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए या वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि मरीजों को राहत मिल सके और उन्हें अनावश्यक आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना न करना पड़े।








