
जम्मू , 26 Dec : 2025 में जम्मू-कश्मीर को भूस्खलन व बाढ़ जैसी कई आपदाओं का सामना करना पड़ा, जिसके चलते मां वैष्णो देवी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दर्ज की गई। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार मां वैष्णो देवी धाम में 2024 के मुकाबले श्रद्धालुओं की आमद को लेकर काफी कमी दर्ज की गई। लेकिन अब फिर से नववर्ष से पहले माता वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले एक सप्ताह में करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए कटड़ा पहुंचने की संभावना है। जिसके चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस, सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
जहां कुछ दिन पहले मां वैष्णो देवी में रोजाना 15 से 20 हजार श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आ रहे थे पिछले 2 दिनों से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ौतरी देखी जा रही है जो कि 20 से 25 हजार तक पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मौसम में उतार-चढ़ाव के बावजूद हेलिकॉप्टर सेवा, बैटरी कार और रोपवे सेवा श्रद्धालुओं के लिए लगातार उपलब्ध करवाई जा रही हैं।





