
बरामुल्ला , 20 Dec : उप-जिलाधिकारी गुलमर्ग द्वारा बारामुल्ला जिले के तंगमार्ग-गुलमर्ग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को लेकर मौसम परामर्श (Weather Advisory) जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, मौजूदा मौसम पूर्वानुमान तथा बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए तंगमार्ग–गुलमर्ग मार्ग पर तथा इसके विपरीत दिशा में भारी वाहनों और बिना एंटी-स्किड चेन वाले वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह प्रतिबंध बारिश या बर्फबारी शुरू होते ही प्रभावी होगा और आगामी आदेशों तक जन-सुरक्षा के हित में लागू रहेगा। सभी वाहन चालकों और वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे इस परामर्श का सख्ती से पालन करें, ताकि खराब मौसम के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना या असुविधा से बचा जा सके।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने या लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





