
20 Dec : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 20 दिसंबर 2025 को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने असम में गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. यह एयरपोर्ट भारत का पहला नेचर-थीम वाला एयरपोर्ट है. इसके अलावा, उन्होंने 15,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में नदिया जिले में रैली को भी संबोधित किया. स्थानीय लोगों ने उनके दौरे पर खुशी जताई और राज्य के विकास की उम्मीद की. पीएम ने ट्वीट कर बंगाल की टीएमसी सरकार पर निशाना साधा और बीजेपी पर लोगों की उम्मीद जताई.
असम में एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी असम पहुंचे और गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. यह टर्मिनल ‘बैम्बू ऑर्किड’ थीम पर बनाया गया है. इसमें असम की जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया है. टर्मिनल में 140 मीट्रिक टन स्थानीय बांस का इस्तेमाल हुआ है. इसमें 57 ऑर्किड-प्रेरित कॉलम हैं, जो काजीरंगा की हरियाली, जापी डिजाइन, गैंडे और कोपो फूल को दर्शाते हैं. एक ‘स्काई फॉरेस्ट’ भी है, जहां एक लाख से ज्यादा देशी पौधे लगे हैं. इससे यात्रियों को जंगल जैसा अनुभव मिलेगा. टर्मिनल 1.4 लाख वर्ग मीटर में फैला है और हर साल 1.3 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है. रनवे, एयरफील्ड, एप्रन और टैक्सीवे को अपग्रेड किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए फुल-बॉडी स्कैनर, डिजीयात्रा, ऑटोमेटेड बैगेज हैंडलिंग, फास्ट-ट्रैक इमिग्रेशन और एआई-आधारित ऑपरेशन जैसे फीचर्स हैं.
विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने असम में कुल 15,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ऐलान किया. इनमें से एक बड़ी परियोजना ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नामरूप प्लांट में नया अमोनिया-यूरिया फर्टिलाइजर प्रोजेक्ट है. इसकी लागत 10,600 करोड़ रुपये है. यह परियोजना किसानों के लिए फायदेमंद होगी. इससे असम और आसपास के राज्यों की उर्वरक जरूरतें पूरी होंगी. आयात पर निर्भरता कम होगी. नए रोजगार मिलेंगे और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा. 21 दिसंबर को मोदी असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. यह आंदोलन छह साल चला था, जिसमें लोगों ने राज्य की पहचान बचाने के लिए संघर्ष किया.
पश्चिम बंगाल के नदिया में रैली
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी ने नदिया जिले में रैली को संबोधित किया. इस रैली का एक वीडियो उन्होंने ट्वीट किया. उन्होंने कहा- टीएमसी की सरकार ने बंगाल की प्रगति रोक दी है. अब लोग बीजेपी की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि लोग बदलाव चाहते हैं और बीजेपी पर भरोसा कर रहे हैं. रैली में उन्होंने राज्य के विकास पर बात की.
जनता की खुशी और उम्मीदें
पश्चिम बंगाल के लोग पीएम मोदी के दौरे से बहुत खुश हैं. कोलकाता में आईएएनएस से बातचीत में कई लोगों ने अपनी राय दी. एक महिला अदिती राय ने कहा कि प्रधानमंत्री का आना हमारे लिए खुशी की बात है. उनका आगमन सकारात्मक ऊर्जा लाता है. एक युवती ने कहा कि हम मोदी का दिल से स्वागत करते हैं. हम अच्छी स्वास्थ्य सेवा चाहते हैं. हमारे यहां एक अच्छा अस्पताल बनवाएं. एक युवक ने कहा कि पिछले 15 सालों में बंगाल पिछड़ गया है.
एक महिला ने कहा- पीएम मोदी का हमारे यहां आना खुशी की बात है. वे दिन-रात देश के विकास के लिए मेहनत करते हैं. इससे विकास की गति तेज हो रही है. एक अन्य युवती ने कहा कि बंगाल को कई चुनौतियां हैं. अस्पताल नहीं हैं और युवाओं को नौकरी के लिए दूसरे राज्यों जाना पड़ता है. हमें पीएम मोदी पर भरोसा है कि वे कुछ बड़ा करेंगे. एक और युवती ने महिलाओं की समस्याओं पर बात की और मोदी से कदम उठाने की मांग की.
पीएम मोदी का आज का दौरा असम और बंगाल दोनों राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है. असम में नए एयरपोर्ट और परियोजनाओं से विकास को बढ़ावा मिलेगा. बंगाल में लोगों की उम्मीदें जुड़ी हैं. लोग अब बेहतर स्वास्थ्य, रोजगार और विकास की उम्मीद कर रहे हैं. यह दौरा दोनों राज्यों में सकारात्मक बदलाव ला सकता है.




