
जम्मू-कश्मीर , 18 Dec : उधमपुर मुठभेड़ में शहीद हुए जवान अमजद अली पठान को उनकी नन्ही बेटी की ओर से दी गई अंतिम विदाई का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है।
अमजद अली पठान एक ऐसे पिता थे, जिनकी बाहों में हमेशा अपने परिवार के लिए हौसला और सुरक्षा थी। आज उनकी वही बाहें खामोश हैं, लेकिन उनका बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा। एक तरफ जहां एक बेटी ने अपना पिता खोया है, वहीं दूसरी तरफ देश ने अपना एक वीर सपूत।
शहीद अमजद अली पठान की शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमजद अली पठान हमेशा लोगों के दिलों और दुआओं में अमर रहेंगे।




