
3 Dec : Pakistan Politics: पाकिस्तान की सियासत इन दिनों फिर सुर्खियों में है. सेना प्रमुख आसिम मुनीर को नए रक्षा प्रमुख बनाने की अधिकारिक ऐलान अभी तक अटका हुआ है. कहा जा रहा है कि नवाज शरीफ इसपर सहमत नहीं हैं. इसी वजह से 5 दिन बीत जाने के बाद भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाया है. इसी बीच मुनीर के करीबी माने जाने वाले बिलाल बिन साकिब ने पीएम कार्यालय से इसतीफा देकर हलचल और बढ़ा दी है.
पीएमओ से जुड़े थे बिलाल
बिलाल मई 2005 में PMO से जुड़े थे और उन्हें मंत्री पद का दर्जा भी मिला था. क्रिप्टो करेंसी और ब्लॉकचेन के जानकार बिलाल को खास तौर पर मुनीर के कहने पर ही शहबाज शरीफ ने पीएम से अटैच किया था लेकिन महज छह महीने के बाद ही उन्होंने पद छोड़ने का फैसला कर लिया. यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ के बीच अंदरुनी खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं.
मुनीर का कार्यकाल खत्म
29 नवंबर को मुनीर का कार्यकाल खत्म हुआ था और उसी दिन उनका नया नोटिफिकेशन जारी होना था. इसी बीच शहबाज शरीफ अचानक पाकिस्तान से बाहर चले गए. लोकल मीडिया की माने तो उनका कहना है कि वे नवाज शरीफ से सलाह लेने लंदन गए हैं. पाकिस्तान में सेना से जुड़ी किसी भी बड़ी नियुक्ति पर अंतिम मुहर नवाज शरीफ ही लगाते हैं.
एक नजर में बिलाल
बिलाल का जन्म पंजाब प्रांत में हुआ और उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की. 34 साल की उम्र में उन्होंने वन मिलियन मील्स नामक पहल शुरू की जिससे उनकी सेना में पैठ बनी. बाद में वे क्रिप्टो और ब्लॉकचेन के काम में जुट गए और इसी वजह से पीएमओ से जुड़े.
अब सवाल यही है कि शहबाज शरीफ की इस्लामाबाद वापसी के बाद मुनीर की नियुक्ति पर क्या फैसला हो गाय. फिलहाल पाकिस्तान की राजनीति में अनिश्चितता और तनाव साफ दिखाई दे रहा है.




