

श्रीनगर , 19 Nov : कश्मीर में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच कई दिनों से चर्चा जारी थी। अब शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने इस पर बड़ा बयान दिया है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि श्रीनगर में जल्द ही सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा हो सकती है।
उन्होंने बताया कि कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए नर्सरी से मिडिल स्तर तक की कक्षाओं के लिए शीतकालीन अवकाश दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने दी।
मंत्री ने बताया कि विभाग ने मौजूदा तापमान और मौसम की स्थिति का आकलन करते हुए पहले ही समीक्षा बैठक आयोजित की है। उन्होंने कहा, “हमने इस संबंध में बैठक की है और नर्सरी से मिडिल कक्षाओं के लिए शीतकालीन अवकाश दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू होंगे।”




