
जम्मू , 15 Nov : दिल्ली व नौगाम हुए बम धमाकों के बाद जहां जम्मू पुलिस पूरी तरह से सतर्क हैं। वहीं अतिव्यस्त जम्मू बस स्टैंड में शनिवार को एक लावारिस बैग मिलने के कारण दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने भी फौरी तौर पर मौके पर पहुंच कर बैग को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इसके बाद मौके पर पहुंचे श्रीनगर के निवासी बैग के मालिक ने पुलिस से सम्पर्क किया और बताया कि वह बैग को गलती से यहां छोड़ गया था।
जानकारी के अनुसार पुलिस की रूटीन जांच के दौरान बस स्टैंड में एक बस में से लावारिस बैग बरामद हुआ। पुलिस टीम ने बैग अपने कब्जे में ले लिया। जांच करने पर बैग में पड़े सामान में से बैग के मालिक का नम्बर मिला। मालिक से संपर्क करने पर पता चला कि बैग का मालिक श्रीनगर के आनंतनाग का रहने वाला है। उससे सम्पर्क कर उसे थाने बुलाया। व्यक्ति ने बताया कि वह बैग को बस में छोड़ कर किसी काम से चला गया था। इस दौरान पुलिस टीम बस में जांच के लिए पहुंची। बैग लावारिस होने के कारण पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में ले लेकर उससे सम्पर्क किया। गौरतलब है कि दिल्ली में लाल किले में हुए धमाकों के बाद जम्मू अलर्ट पर है। पुलिस लोगों से बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि लावारिस वस्तु व संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर पुलिस को सूचित करें। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को अपना सामान भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लावारिस नहीं छोड़ना चाहिए।





