
नई दिल्ली , 10 Nov : देश दहलाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंटर-स्टेट और इंटरनेशनल आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. यह नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद जैसे बैन संगठनों से जुड़ा है. अबतक सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं. डॉक्टर आदिल और मुजम्मिल अहमद की निशानदेही पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद करने का दावा किया है. रविवार का जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से 360 किलो विस्फोटक बरामद किया था. आज आगे एक्शन लेते हुए सुरक्षाबलों ने इसी इलाके से 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किया है. चलिए हम इस घटनाक्रम से जुड़ी 10 बड़ी बातें हम आपको बताते हैं.
# हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि फरीदाबाद से आईईडी बनाने की सामग्री और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद करने में जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई बेहद सराहनीय रही. उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा आतंकी मॉड्यूल था, जिसे समय रहते ध्वस्त कर दिया गया. डीजीपी ने कहा कि यह ऑपरेशन दोनों राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों के बेहतरीन समन्वय का परिणाम है. बरामदगी व्यापक और अहम है, जिसके बारे में विस्तार से जानकारी साझा की जा चुकी है. फिलहाल जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क के और किन-किन लोगों से संबंध थे.
https://nawaiduggar.com/wp-content/uploads/2025/11/1.mov
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. यूके में बैठे आतंकी हैंडलर मुजम्मिल अयूब से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने के लिए फिर कार्रवाई हुई. बताया जा रहा है कि अयूब के पुश्तैनी रिश्ते शोपियां से हैं और वह पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के लिए फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराता था. पुलिस ने जिले के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. यह कार्रवाई आतंकी इको-सिस्टम को ध्वस्त करने और विदेशों से मिल रही किसी भी सहायता को रोकने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.







