
जम्मू 6 Nov : जम्मू कश्मीर में साल 2024 में निर्वाचित सरकार के गठन के बाद पहली बार 2 विधानसभा सीटों नगरोटा और बड़गाम में होने जा रहे उपचुनाव में प्रचार अभियान थमने में बस चार दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी हैं।
नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहली बार वीरवार 6 नवम्बर को दोपहर 2 बजे नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी की उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इस अवसर पर जन रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अब्दुल्ला के भारतीय जनता पार्टी को ही अपने सीधे निशाने पर लेने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं।
वहीं भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा, उपाध्यक्ष रेखा महाजन के अलावा पार्टी के नेता प्रतिदिन नगरोटा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया हैं और कांग्रेस ने नैशनल कांफ्रैंस के उम्मीदवार को ही समर्थन देने की घोषणा की हुई हैं।
उल्लेखनीय हैं कि जम्मू जिले के नगरोटा और कश्मीर संभाग की बड़गाम विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार नौ नवंबर को थम जाएगा और 11 नवम्बर को मतदान होगा। ऐसे में साफ सुथरे ढंग से मतदान करवाने के लिए चुनाव आयोग सुरक्षा के अलावा अन्य व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटा हैं।
इन दौनों सीटों पर सत्ताधारी नैशनल कांफ्रैंस की यहां प्रतिष्ठा दांव पर हैं। वहीं भाजपा नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में अपने गढ़ को बचाए रखने के लिए जोरदार प्रचार कर रही है।





