सांबा , 27 Sep: सांबा के सिडको चौक पर नाके पर खड़ी पुलिस के तब होश उड़ गए जब नाके पर 2 स्लीपर बसों की तलाशी ली गई। पुलिस ने तलाशी के बाद शक होने पर तुरंत फूड सेफ्टी टीम को बुलाया। बता दें कि जम्मू कश्मीर यू.टी. में लगातार नकली पनीर मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। यहां पर भी सांबा पुलिस ने 2 स्लीपर बसों से करीब 16 क्विंटल नकली पनीर जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार सांबा पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक स्लीपर बस दिल्ली से और एक अन्य स्लीपर बस अमृतसर से नकली पनीर ले जा रही है। सूचना के आधार पर सांबा पुलिस ने सिडको चौक में नाका लगाकर पनीर सहित बसों को जब्त कर लिया। वहीं दोपहर बाद जम्मू से फूड सेफ्टी टीम में डिप्टी कमिश्नर फूड सेफ्टी मदन लाल मगोत्रा व उनकी टीम ने वहां पर आकर सैंपल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।