जम्मू-कश्मीर, 24 Sep: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने स्कूल शिक्षा विभाग के कुछ मुख्य अधिकारियों के तबादले किए हैं। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। प्रशासन का मानना है कि इस बदलाव से कामकाज और बेहतर होगा और विभाग में तालमेल भी मजबूत होगा।
जारी आदेश के मुताबिक, मोहम्मद हाफिज, जो अभी डोडा में एल/ए मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) थे, उन्हें अब राजौरी में एल/ए सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, इकबाल हुसैन, जो राजौरी में एल/ए सीईओ के पद पर कार्यरत थे, अब डोडा में एल/ए सीईओ के रूप में नियुक्त किए गए हैं।